जारी संलग्न पत्र का संज्ञान लेने का कष्ट करें, जो कि शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रदत्त निर्देशों के क्रम में विद्यालयों में *”वीर बाल दिवस”* के आयोजन के संबंध में है। तत्क्रम में निर्देशित किया जाता है कि-
1.दिनांक 17 से 21 दिसंबर 2024 की अवधि में समस्त परिषदीय एवं केजीबीवी विद्यालयों में *वीर बाल दिवस* कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कराया जाए। (सूची संलग्न)
2. दिनांक 17 दिसंबर 2024 को आयोजित होने वाली *शिक्षक संकुल की बैठक में इस सम्बन्ध में भी चर्चा की जाए* तथा गतिविधियों के सफल क्रियान्वयन हेतु सुविचारित कार्ययोजना बनाई जाए।
3. सपोर्टिव सुपरविजन के दौरान ARP, SRG एवं डायट मेंटर्स द्वारा गतिविधियों के आयोजन हेतु सर्वसंबंधित को प्रेरित एवं प्रोत्साहित किया जाए।
4. क्रियान्वित की जाने वाली गतिविधियों की सूचना/बेस्ट प्रैक्टिसेज/फोटोग्राफ इत्यादि राज्य परियोजना कार्यालय को उपलब्ध कराया जाये।
5. आयोजित की जाने वाली गतिविधियों के सम्बन्ध में सूचना उपलब्ध कराने हेतु लिंक कल सुबह साझा किया जाएगा । तत्संबंधी दिवसवार सूचना DC TRAINING द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी ।
0 टिप्पणियाँ