आंगनबाड़ी केन्द्रो के औचक निरीक्षण मे बंद मिले केंद्र नोटिस जारी

सुल्तानपुर। दिनांक 06.12.2024 को बाल विकास परियोजना भदैया के आंगनबाड़ी केन्द्रों  का प्रातः 10:30 बजे से 12:30 के मध्य औचक निरीक्षण जिला कार्यक्रम अधिकारी शरद कुमार त्रिपाठी द्वारा किया गया जिसमे 03 आंगनबाड़ी केंद्र खुले पाए गए. सर्वप्रथम पूरे बाघराय में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया गया ग्राम पंचायत  में दो  आंगनबाड़ी केंद्र संचालित होते हैं जिसमें दोनों  आंगनबाड़ी केंद्र एक ही स्थान पर संचालित होना पाया  गया तथा निरीक्षण के दौरान उक्त  केन्द्रों की आंगनबाड़ी कार्यक्रत्री मीना शुक्ला उपस्थित मिली जबकि आंगनवाडी कार्यकत्री कुसुम कुमारी आंगनवाडी कार्यकत्री अनुपस्थित पाई गई और सहायिका संतोषा देवी और ममता सिंह उपस्थित मिली उक्त दोनों आंगनबाड़ी केंद्र पर मात्र 03 लाभार्थी उपस्थित पाया गया तथा सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ती और सहायिकाएं बिना यूनिफार्म के पाई गई आंगनवाड़ी केन्द्रों  के खराब संचालन और अनुपस्थिति की दृष्टिगत जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ती मीना शुक्ला और कुसुम कुमारी का मानदेय रोक दिया गया है तथा इनको नोटिस भी जारी की गई है.एवं उसके पश्चात आंगनवाडी केंद्र खानीपुर का निरीक्षण किया गया निरीक्षण में आंगनवाडी कार्यकत्री रीता देवी सहायिका सावित्री बिना ड्रेस के उपस्थित मिली परन्तु केंद्र पर लाभार्थी और कोई अभिलेख नहीं दिखा पाई जिससे ऐसा प्रतीत हुआ कि इनके द्वारा नियमित केंद्र संचालन नहीं किया जा रहा है उसके बाद आंगनवाडी केंद्र भरसारे का निरीक्षण किया गया आंगनवाडी कार्यकत्री अंजू सिंह निर्धारित ड्रेस में उपस्थित मिली सभी रजिस्टर पूर्ण मिले और 29 बच्चे उपस्थित मिले तत्पश्चात बाल विकास परियोजना लम्भुआ के आंगनवाडी केंद्र शिवगढ़ 2 का निरीक्षण किया गया उपस्थित सहायिका और विद्यालय के अध्यापक द्वारा बताया गया कि  आंगनवाडी कार्यकत्री सुषमावारी एक सप्ताह से बिना किसी सूचना के  अनुपस्थित चल रही है जिन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सुल्तानपुर में एआरटीओ ने 10 बड़े वाहन स्वामियों को बकाया टैक्स जमा न करने पर नोटिस जारी किया है। परिवहन विभाग ने पहले भी समाधान योजना चलाई थी,...10 बड़े बकायेदारों की सूची एआरटीओ ने किया जारी

राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 10 मई को।

बल्दीराय में सरकारी योजनाओं का प्रचार,लाभार्थियों को मिले प्रमाण पत्र