उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में पैमाइश के नाम पर घूस ले रहे लेखपाल को एंटी करप्शन की टीम ने दबोच लिया। लेखपाल के साथ टीम ने उसके सहयोगी मुंशी को भी हिरासत में लिया है। कार्रवाई के दौरान घटनास्थल पर लेखपाल एकत्र हो गए जिनसे हाथापाई की स्थिति बन गई। मामले को भांपते हुए एंटी करप्शन टीम आरोपितों को लेकर सीधे सफदरगंज थाने चली गई पैमाइश के नाम पर भुक्तभोगी की कार में बैठकर घूस ले रहे लेखपाल को एंटी करप्शन की टीम ने मौके से धर दबोचा। लेखपाल के साथ टीम ने उसके सहयोगी मुंशी को भी हिरासत में लिया है। कार्रवाई के दौरान घटनास्थल पर लेखपाल एकत्र हो गए, जिनसे हाथापाई की स्थिति बन गई। मामले को भांपते हुए एंटी करप्शन टीम आरोपितों को लेकर सीधे सफदरगंज थाने चली गई। इधर, इस कार्रवाई के विरोध में लेखपालों ने तहसील में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया, जो देर शाम तक जारी था।
यह कार्रवाई सतरिख थाना के ग्राम इब्राहिमाबाद निवासी अधिवक्ता बलवंत यादव की शिकायत पर हुई। बताया जाता है कि बलवंत यादव की ननिहाल कोतवाली नगर के ग्राम भुहेरा में है, जहां मां के नाम की जमीन की पैमाइश कराने के लिए वह लगातार लेखपाल के पास चक्कर लगा रहे थे। इसके लिए बलवंत यादव से रुपये की मांग की जा रही थी, जिसके कारण बलवंत ने एंटी करप्शन में शिकायत की थी।
मंगलवार को अयोध्या से आई 12 सदस्यीय एंटी करप्शन टीम पूरी तैयारी के साथ नवाबगंज तहसील पहुंची और लेखपाल दीपक यादव की रेकी शुरू कर दी। इसी बीच बलवंत ने अपनी कार मुख्य रोड पर स्थित तहसील के छोटे गेट के बाहर खड़ी की थी। इस गेट से निकलकर दीपक बलवंत की कार में बैठे और अंदर 20 हजार रुपये लेते ही टीम ने घेरकर उन्हें पकड़ लिया।
0 टिप्पणियाँ