Hot Posts

6/recent/ticker-posts

युवती का रायबरेली एसपी कार्यालय पर हाई वोल्टेज ड्रामा


न्याय न मिलने पर एसपी से मिलने पहुंची थी युवती
कोतवाली पुलिस पर लगाया रुपए लेने का आरोप
रायबरेली। रायबरेली पुलिस अधीक्षक कार्यालय में उस समय अफरा तफरी मच गई जब बुधवार को एक युवती न्याय के लिए पुलिस अधीक्षक डॉ0 यसवीर सिंह से मिलने कार्यालय पहुंची थी। युवती को एसपी से नहीं मिलने दिया गया जिससे नाराज युवती बाहर आने के बाद पुलिस के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करने लगी, इसी दौरान ड्यूटी पर तैनात महिला सिपाहियों ने उसे रोक तो वह और चिल्लाने लगी और किसी की एक नहीं सुनी। क्षेत्राधिकार नगर अमित सिंह के समझाने के बाद भी युवती नहीं मानी, लगभग 20 मिनट तक वह कार्यालय के बाहर हाई वोल्टेज ड्रामा करती रही। मामला गंभीर होने पर महिला पुलिस बल ने उसे जबरन जीप में ठूस कर महिला थाने ले गई और जांच शुरू कर दी। युवती चिल्ला चिल्ला कर शहर कोतवाल पर 20 हजार रुपए लेने का गंभीर आरोप लगाया है । बता दे की बुधवार को कोतवाली क्षेत्र के बस्तेपुर निवासी रचना मौर्य पुत्री स्व0 राम चंद्र मौर्य पारिवारिक विवाद को लेकर एसपी डा0 यशवीर सिंह से मिलने कार्यालय पहुंची थी। युवती की बड़ी बहन नीतू मौर्य एलआईयू रायबरेली कार्यालय में तैनात है और छोटी बहन भी यूपी पुलिस में तैनात है। बीते दिनों मुहल्ले वासियों से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था पुलिस की मौजूदगी में मुहल्ले वासियों ने उसे मारा था। जिसको लेकर वह न्याय को लेकर रायबरेली से लखनऊ तक चक्कर लगा चुकी है पर उसे न्याय नहीं मिल सका उसी को लेकर आज वह एसपी से मिलने पहुंची थी। शहर कोतवाल राजेश सिंह का कहना है कि युवती बस्तेपुर की रहने वाली है उसके पता पिता का निधन हो चुका है यह चार बहन व दो भाई है प्रापर्टी को लेकर झगड़ा होता रहता है। पुलिस पर लगाए गए आरोप निराधार है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ