IGRS पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरतने पर जिलाधिकारी ने 12 अधिकारियों पर कार्रवाई की है।
इन अधिकारियों का रोका वेतन
उल्लेखनीय है कि अक्टूबर महीने में जनपद की रैंकिंग 62वें स्थान पर होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने समय पर निस्तारण नहीं करने वाले एसडीएम लालगंज नवदीप शुक्ला, एसडीएम सलोन मिथिलेश त्रिपाठी, डीपीआरओ सौम्यशील सिंह, ईओ नगर पालिका स्वर्ण सिंह, परियोजना निदेशक सतीश प्रसाद मिश्रा ,लालगंज के बीईओ मगनदीप सिंह, सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता रामविलास यादव, समाज कल्याण अधिकारी सृष्टि अवस्थी,जल निगम (ग्रामीण) अधिशासी अभियंता ए रहमान, डीआईओ एनआईसी बृजेश तिवारी, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अधिशासी अभियंता प्रभात नारायण तिवारी, लालगंज तहसील के प्रभारी तहसीलदार शंभू शरण पांडेय का वेतन रोकने का आदेश दिया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें