IGRS पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरतने पर जिलाधिकारी ने 12 अधिकारियों पर कार्रवाई की है।

रायबरेली: आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरतने पर जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने 12 अधिकारियों पर कार्रवाई की है। इन अधिकारियों का नवम्बर माह का वेतन रोकते हुए भविष्य में सही ढंग से कार्य करने की हिदायत दी है।
इन अधिकारियों का रोका वेतन
उल्लेखनीय है कि अक्टूबर महीने में जनपद की रैंकिंग 62वें स्थान पर होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने समय पर निस्तारण नहीं करने वाले एसडीएम लालगंज नवदीप शुक्ला, एसडीएम सलोन मिथिलेश त्रिपाठी, डीपीआरओ सौम्यशील सिंह, ईओ नगर पालिका स्वर्ण सिंह, परियोजना निदेशक सतीश प्रसाद मिश्रा ,लालगंज के बीईओ मगनदीप सिंह, सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता रामविलास यादव, समाज कल्याण अधिकारी सृष्टि अवस्थी,जल निगम (ग्रामीण) अधिशासी अभियंता ए रहमान, डीआईओ एनआईसी बृजेश तिवारी, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अधिशासी अभियंता प्रभात नारायण तिवारी, लालगंज तहसील के प्रभारी तहसीलदार शंभू शरण पांडेय का वेतन रोकने का आदेश दिया है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सुल्तानपुर में एआरटीओ ने 10 बड़े वाहन स्वामियों को बकाया टैक्स जमा न करने पर नोटिस जारी किया है। परिवहन विभाग ने पहले भी समाधान योजना चलाई थी,...10 बड़े बकायेदारों की सूची एआरटीओ ने किया जारी

राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 10 मई को।

बल्दीराय में सरकारी योजनाओं का प्रचार,लाभार्थियों को मिले प्रमाण पत्र