सुल्तानपुर-:बल्दीराय उपजिलाधिकारी गामिनी सिंगला (आईएएस) ने कहा कि यदि डीएपी खाद की ओवर रेटिंग (मूल्य से अधिक दाम) लिया गया या जांच में जमाखोरी की जानकारी मिलेगी तो तत्काल कार्यवाही होगी।इस समय गेहूं,धान,सरसों आदि की फसलों की बुआई का समय चल रहा है,समितियों या दुकानों पर खाद कम मात्रा में उपलब्ध है,बीच बीच में जो भी स्टॉक उपलब्ध होता है उसको बंटवाया जा रहा है,लेकिन शिकायत मिली है कि कुछ दुकानदार पहले से ही डीएपी स्टोर करके अधिक दामों पर किसानों को बेंच रहे है,ऐसे में तहसील स्तर के लाइसेन्स होल्डर दुकानदारों की सूची मंगवा कर जांच करवाई जाएगी किसानों से आधार भी मैच करवाया जाएगा अगर स्टॉक और बिक्री में मैच न हुआ तो तत्काल कार्यवाही होगी।
0 टिप्पणियाँ