सुल्तानपुर: उत्तर प्रदेश परिवहन निगम जल्द ही सुल्तानपुर जनपद में इलेक्ट्रिक बसों की सौगात देने वाला है. इसके लिए दिसंबर माह में परिवहन निगम द्वारा 20 इलेक्ट्रिक बसें सुल्तानपुर परिवहन निगम को सौंपी जाएंगी. पहले यह सुल्तानपुर जनपद के ग्रामीण बाजार तक यात्रियों को सुविधा पहुंचाएंगी, उसके बाद इनका संचालन अन्तर्जनपदीय किया जाएगा. जिले में इलेक्ट्रिक बसों के संचालन की खबर आते ही जनपदवासियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी.
प्रथम चरण में ग्रामीण बाजार तक पहुंच
स्टेशन इंचार्ज नान्हू कुमार ने बताया कि शासन द्वारा जिले में इलेक्ट्रिक बसों के संचालन को मंजूरी मिल गई है लेकिन इसके लिए दिसंबर तक इंतजार करना होगा. इलेक्ट्रिक बेसन के संचालन के प्रथम चरण में मुख्यालय से ग्रामीण बाजार को जोड़ने का प्रयास किया जाएगा. इसके बाद ही सुल्तानपुर से अमेठी तथा अन्य जिलों के लिए इलेक्ट्रिक बसों के संचालन की व्यवस्था की जाएगी.
इन मार्गों के यात्री को लाभ
सुल्तानपुर बस स्टेशन से कामतागंज भदैया लंभुआ चांदा कोइरीपुर, कुड़वार बरासिन वलीपुर हलियापुर, पारा बाजार आदि रोड के यात्री इलेक्ट्रिक बस की यात्रा का लाभ उठा सकेंगे. इसके अलावा मोतिगरपुर दोस्तपुर भी गोसाईगंज होते हुए यात्रियों को इलेक्ट्रिक बस की सुविधा दी जाएगी.
वीटीएस से जुड़ेंगी बसें
इलेक्ट्रिक बसों के साथ-साथ अन्य बसों को भी वी टी एस (व्हीकल ट्रैकिंग सिस्टम) से जोड़ा जाएगा. इससे जुड़ने पर बसों की लोकेशन, समय सारणी,आपातकाल आदि सुविधाओं से बसें लैस हो जाएंगी. इसके अलावा आपातकाल में 112 पीआरवी की मदद, बस स्पीड कंट्रोलर आदि की भी सुविधा मिलेगी.
स्थानीय ने जाहिर की खुशी
इलेक्ट्रिक बसों के संचालन की खबर आते ही सुल्तानपुर के लोगों ने खुशी जाहिर की। मोतिगरपुर बाजार के रहने वाले अर्पित पांडे ने बताया कि इलेक्ट्रिक बसों के संचालन से उनको शहर से बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी और टिकट में भी सहूलियत मिलेगी। वही लंभुआ के रहने वाले तीरथ राज ने इलेक्ट्रिक बसों के संचालन होने की संभावनाओं पर खुशी जाहिर की।
0 टिप्पणियाँ