आज उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा शुरू हो गई है. पूरे उत्तर प्रदेश में जगह-जगह परीक्षा केंद्र बनाएं गए हैं. छात्र भी देर रात से या सुबह-सुबह ही परीक्षा केंद्रों पर जुटना शुरू हो गए थे. सिपाही भर्ती परीक्षा को देखते हुए यूपी पुलिस, एसटीएफ और क्राइम ब्रांच भी पूरी तरह से एक्टिव हैं. इस बीच UP Tak ने प्रयाराज में स्थित परीक्षा केंद्र की लाइन में खड़ी अभ्यर्थी से बात की. इस दौरान छात्रा ने कई अहम बात बोला कि हम लोग इस बार भी पूरी तैयारी के साथ परीक्षा देने आए हैं. मगर इस बार सरकार को नकल रोकनी होगी. जिस तरह से सरकार हमारे साथ इस बार लगी हुई है, ऐसे में सरकार को इस बार पेपर लीक और नकल रोकनी ही चाहिए. इसका प्रभाव लाखों छात्रों के भविष्य पर पड़ेगा.
छात्रा श्रेया मिश्रा ने आगे कहा, जब पेपर लीक की घटनाएं होती हैं, तो हम छात्रों को काफी तनाव का सामना करना पड़ा है. हमें लगता है कि हमने जितना समय परीक्षा की तैयारी के लिए दिया और जिनती मेहनत की सब बेकार हो गई.
‘लग रहा है इस बार सब सही होगा’
जब पेपर देने आई श्रेया मिश्रा से पूछा गया कि इस बार उन्हें क्या लगता है? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जिस तरह से सरकार ने इस बार तैयारी की है, जैसी सुरक्षा व्यवस्था अभी तक हमने देखी है, उसे देखकर लग रहा है कि शायद इस बार नकल या पेपर लीक नहीं हो. शायद इस बार परीक्षा सफल हो जाए.
इस दौरान परीक्षा केंद्र की लाइन में खड़े अन्य अभ्यर्थियों ने भी कहा कि इस बार उन्हें सरकार से बहुत उम्मीद है कि ये परीक्षा सफल हो जाए. जैसा पिछली बार हुआ था, वैसा इस बार नहीं होना चाहिए. वरना उनकी सारी तैयारी बेकार हो जाएगी.
60 हजार से अधिक पदों पर निकली हैं भर्तियां
आपको बता दें कि योगी सरकार ने 60 हजार से अधिक सिपाही पदों के लिए ये भर्तियां निकाली हैं. भर्ती परीक्षा इसी साल फरवरी में आयोजित की गई थी. मगर उस दौरान पेपर लीक हो गया था और सरकार को परीक्षा रद्द करनी पड़ी थी. ऐसे में एक बार फिर ये परीक्षा आयोजित की जा रही है.
परीक्षा आज यानी 23 अगस्त से शुरू हो गई है, जो 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त तक यूपी के 67 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. परीक्षा प्रत्येक दिन दो पालियों में होगी: शिफ्ट 1 सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और शिफ्ट 2 दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगी.
0 टिप्पणियाँ