सुलतानपुर 02 अगस्त/जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना के आदेश के क्रम में त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन 2024 में लगे मतदान कार्मिकों एवं मतगणना कार्मिकों का प्रशिक्षण विकास भवन के प्रेरणा सभागार में पूर्वाह्न 11.00 बजे से अपराह्न 1.00 बजे संचालित किया गया तथा मतगणना कार्मिकों का प्रशिक्षण अपराह्न 2ः00 बजे से 4ः00 बजे तक संचालित किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक ने कहा कि स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव कराना हम सभी का लक्ष्य है। मतदान में प्रयोग किए जा रहे मतपत्र के पीछे सुभिन्नक चिह्न लगाकर पीठासीन अधिकारी अनिवार्य रूप से हस्ताक्षर करेंगे। मतपत्र को पहले खड़ा फिर पड़ा मोड़ कर ही मतदाता को देंगे। मतदाता अपना मतपत्र मतपेटी में डालकर ही बाहर जायें, इसे सुनिश्चित करेंगे।
जिला विकास अधिकारी अजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि इस उपचुनाव को सावधानी पूर्वक व दिए गए निर्देश के क्रम में सम्पन्न कराना है, किसी का आतिथ्य स्वीकार नहीं किया जायेगा। सभी पार्टी रवानगी स्थल पर पहुँच कर सामग्री प्राप्त करके उसका मिलान दी गयी सामग्री की लिस्ट से कर लेंगे। उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण में कुल 23 पोलिंग पार्टी (92 मतदान कार्मिकों ) एवं 07 सेक्टर मजिस्ट्रेट को प्रशिक्षण हेतु बुलाया गया, जिसमें सभी लोग उपस्थित हुए।
उन्होंने बताया कि मतदाता के बायें हाथ की तर्जनी पर अमिट स्याही लगाई जायेगी। प्रथम मतदान अधिकारी मतदाता की पहचान करने के बाद निर्वाचक नामावली में पुरुष मतदाता होने पर नाम के नीचे लाइन खीचेंगे तथा महिला मतदाता होने पर नाम के नीचे लाइन खींचने के साथ ही साथ नाम के बायें तरफ सही का निशान भी लगायेंगे। उन्होंने बताया कि द्वतीय पाली में कुल 07 मतगणना पार्टी (कुल 28 मतगणना कार्मिकों)व 10 आर.ओ./ए.आर.ओ. को पी. पी. टी. के माध्यम से प्रशिक्षित किया गया।
सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी कमलेश वाजपेयी ने मतगणना के पश्चात प्रपत्रों को सील करके जमा करने की प्रक्रिया पर विस्तार से चर्चा की। जिला प्रशिक्षण अधिकारी डा. संतोष गुप्ता ने लिफाफे तैयार करने पर विस्तार से चर्चा की। मास्टर ट्रेनर सत्यदेव पाण्डेय ने बताया कि मतदान के एक दिन पूर्व ब्लाक मुख्यालय से पोलिंग पार्टी रवाना होगी और ब्लाक पर ही मतदान सामग्री भी प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि प्राप्त सामग्री का मिलान प्रपत्र 41 (क) से अवश्य कर लेंगे स आपने मतपेटी को सील करने की पूरी प्रक्रिया का डेमो करते हुए विस्तार से चर्चा की।
मास्टर ट्रेनर सुनील कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम मतदान अधिकारी मतदाता सूची व अमिट स्याही के प्रभारी होंगे स द्वितीय मतदान अधिकारी मतपत्र व एरोक्रास मार्क रबर स्टैम्प के प्रभारी होंगे। इसी प्रकार तृतीय मतदान अधिकारी मतपेटी के प्रभारी होंगे। जो लोग पोलिंग एजेंट बनना चाहते हैं वो प्रपत्र 24 को भरकर मतदान प्रारंभ होने के 20 मिनट पूर्व मतदेय स्थल पर आ जायेंगे। उन्होंने पीठासीन अधिकारी की डायरी व मतपत्र लेखा को भरने पर विस्तार से चर्चा की।
प्रशिक्षण की व्यवस्था देख रहे डॉ.जनार्दन राय ने बताया कि 06 अगस्त को बल्दीराय व जयसिंहपुर में सदस्य ग्राम पंचायत के एक - एक पद हेतु मतदान होगा। इसी प्रकार धनपतगंज, कुड़वार, कूरेभार व बल्दीराय में प्रधान पद व धनपतगंज में 01 सदस्य क्षेत्र पंचायत के पद हेतु उपचुनाव होगा। मतगणना 08 अगस्त को संबंधित ब्लाक मुख्यालय पर होगी। प्रशिक्षण की पी.पी.टी. बनाने व संचालन करने में वकील अहमद, बिपिन यादव ने सक्रिय सहयोग दिया। मतदान कार्मिकों/मतगणना कार्मिकों की उपस्थिति लेने में मृत्युंजय सिंह, राम तीर्थ रामशंकर आदि ने सहयोग किया।
0 टिप्पणियाँ