साइबर क्राइम से सम्बंधित घटना घटित होने पर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कर सकते है संपर्क सुलतानपुर /जनपद के साइबर क्राइम पुलिस थाना ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के निर्देशन में, और अपर पुलिस अधीक्षक अरुण चन्द्र व क्षेत्राधिकारी अब्दुस सलाम खान के पर्यवेक्षण में, साइबर क्राइम टीम ने 10 गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद किए हैं। इनकी अनुमानित कीमत लगभग 1.5 लाख रुपये बताई जा रही है। गुमशुदा मोबाइल फोन के धारकों ने पुलिस अधीक्षक से अपने मोबाइल फोन के खोने की शिकायत की थी। पुलिस अधीक्षक द्वारा साइबर क्राइम टीम को मोबाइल फोन की बरामदगी के निर्देश दिए गए, जिसके बाद प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार यादव के नेतृत्व में टीम ने लगातार प्रयास करते हुए यह सफलता प्राप्त की। बरामद मोबाइल मंगलवार 13 को उनके असली मालिकों को सौंपे गए।
साइबर क्राइम पुलिस थाना द्वारा जनता से अपील की गई है कि यदि किसी के साथ साइबर क्राइम की कोई घटना घटती है, तो तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क करें और उसके बाद साइबर क्राइम पुलिस थाना सुलतानपुर के दिए गए नंबरों पर सूचित करें।
0 टिप्पणियाँ