जल जीवन मिशन में रखे चौकीदार का वेतन घटाकर किया आधा

लाचार चौकीदारों ने जिला अधिकारी से मदद की लगाई गुहार
सुल्तानपुर जिले में जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत रखे गए पंप ऑपरेटर कम गार्डो का किया जा रहा है शोषण, टाटा वोल्टास यूनिवर्सल कंपनी के द्वारा गार्डो का 3 महीने से वेतन नहीं दिया गया है 
जिसकी वजह से गार्ड भुखमरी की कगार पर पहुंच गए हैं और गार्डो से 10 लाख का चेक कंपनी के द्वारा मांगा जा रहा है और कहा जा रहा है कि अगर चेक नहीं दोगे तो नौकरी से निकाल दिया जाएगा,, 
इसके खिलाफ गार्डो ने कलेक्ट्री सुल्तानपुर परिसर में दिया धरना एवं मजिस्ट्रेट को सोपा ज्ञापन
 आपको बता दें कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत रखे गए गार्ड पिछले साल 25 अगस्त 2023 को रखे गए थे तब इनका वेतन 11500 निश्चित किया गया था और गार्डो को वेतन मिल भी रहा था सूरज यादव सुनील यादव राम मूरत अमुज पांडे सियाराम रितेश जय सिंह आदि गार्डो ने बताया कि हमारा वेतन 11500 से घटाकर (5500) साढ़े पांच हजार रुपए कर दिया गया है और हम लोगों से 10 लाख का चेक मांगा जा रहा है हम गरीब कहाँ से दे सकते हैं,और उस पर 3 महीने से वेतन भी नहीं दिया जा रहा है हम सभी गार्ड गरीब परिवार से आते हैं हम लोगों का परिवार भुखमरी के कगार पर पहुंच रहा है ऐसे में जिलाधिकारी से हम लोग उम्मीद करते हैं कि मामले को संज्ञान में लेते हुए हम लोगों के साथ न्याय करेंगी 

 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सुल्तानपुर में एआरटीओ ने 10 बड़े वाहन स्वामियों को बकाया टैक्स जमा न करने पर नोटिस जारी किया है। परिवहन विभाग ने पहले भी समाधान योजना चलाई थी,...10 बड़े बकायेदारों की सूची एआरटीओ ने किया जारी

राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 10 मई को।

बल्दीराय में सरकारी योजनाओं का प्रचार,लाभार्थियों को मिले प्रमाण पत्र