तथ्यों को छुपा कर नामांकन करने वाले सुल्तानपुर सांसद के खिलाफ हाई कोर्ट में याचिका दाखिल

पूर्व सांसद मेनका गांधी ने निर्वाचन प्रक्रिया को रद्द करने की मांग की 

सुल्तानपुर। सुल्तानपुर लोकसभा सीट से सांसद चुने गए इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी व समाजवादी पार्टी के चुनाव चिन्ह पर जीत दर्ज करने वाले नव निर्वाचित सांसद राम भुवाल निषाद के ऊपर उच्च न्यायालय में पूर्व सांसद मेनका गांधी ने निर्वाचन रद्द करने के लिए अपने अधिवक्ता प्रशांत सिंह अटल के द्वारा याचिका दायर किया है।
 
  पूर्व सांसद मेनका गांधी ने बताया कि इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी राम भुवाल निषाद के ऊपर एक दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। लेकिन उन्होंने तथ्य को छुपा कर अपना नामांकन किया । इसके अलावा कई अन्य मामलों का याचिका में जिक्र किया है। भारतीय जनता पार्टी में सुल्तानपुर संसदीय क्षेत्र से पर्व सांसद मेनका गांधी को अपना प्रत्याशी बनाया था जो समाजवादी पार्टी प्रत्याशी राम भुवाल निषाद से चुनाव हारी थी। पूर्व सांसद मेनका गांधी ने उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल किए जाने के बारे में बताया कि वर्तमान सपा प्रत्याशी सांसद राम भुवाल निषाद ने तथ्यों को छुपा कर अपना नामांकन किया था। उन्होंने उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल कर निर्वाचन प्रक्रिया को रद्द करने की मांग की है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सुल्तानपुर में एआरटीओ ने 10 बड़े वाहन स्वामियों को बकाया टैक्स जमा न करने पर नोटिस जारी किया है। परिवहन विभाग ने पहले भी समाधान योजना चलाई थी,...10 बड़े बकायेदारों की सूची एआरटीओ ने किया जारी

राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 10 मई को।

बल्दीराय में सरकारी योजनाओं का प्रचार,लाभार्थियों को मिले प्रमाण पत्र