
जिलाधिकारी अमेठी निशा अनन्त के निर्देशन में, पुलिस अधीक्षक अमेठी अनूप कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में AHTU जनपद अमेठी की टीम निरीक्षक हंसराज कुशवाहा मय हमराह हे0का0 इल्फाज अहमद व म0का0 पिंकी पाण्डेय तथा श्रम प्रवर्तन अधिकारी श्रीमती शशिकला ,अखिलेश वर्मा, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष जनपद अमेठी दिनेश चन्द्र पाण्डेय व गौरव श्रीवास्त प्रोजेक्ट कोआर्डिनेटर चाइल्ड लाइन अमेठी 1098 मय टीम व फोर्स के द्वारा जनपद अमेठी के थानाक्षेत्र जायस, मोहनगंज, व शिवरतनगंज क्षेत्र में बस स्टैंण्ड, रेलवे स्टेशन, होटल, ढाबा, ऑटोमोबाइल रिपेयरिंग की दुकानों व अन्य विभिन्न स्थानों पर बाल श्रम रोकथाम एवं भिक्षा वृत्ति रोकने हेतु जागरूकता अभियान चलाया गया । जिसके अंतर्गत भिन्न-भिन्न दुकानों के सेवायोजकों को बाल श्रम अधिनियम के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी एवं सघन चेकिंग अभियान के दौरान 12 बच्चों को बाल श्रम से मुक्त कराया गया तथा लोगों को बाल श्रम एवं भिक्षावृत्ति को रोकने के संबंध में जानकारी देकर जागरूक कर हिदायत किया गया कि 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चो को काम पर न ऱखा जाये ।
0 टिप्पणियाँ