आगामी त्योहार बकरीद के दृष्टिगत जिलाधिकारी अमेठी निशा अनन्त व पुलिस अधीक्षक अमेठी अनूप कुमार सिंह द्वारा जनपद के धर्मगुरुओं, प्रतिष्ठित/सम्भ्रान्त व्यक्तियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार गौरीगंज में पीस कमेटी की मीटिंग की गयी ।

आगामी त्यौहार बकरीद के दृष्टिगत आज दिनांक 13.06.2023 को कलेक्ट्रेट सभागार गौरीगंज में जिलाधिकारी अमेठी व पुलिस अधीक्षक अमेठी श्री अनूप कुमार सिंह द्वारा शांति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था के दृष्टिगत जनपद के विभिन्न धर्मगुरुओं, प्रतिष्ठित/सम्भ्रान्त व्यक्तियों के साथ संयुक्त पीस कमेटी की मीटिंग की गयी । मीटिंग में धर्मगुरूओं से आपस में मिलजुलकर शान्ति व सौहार्दपूर्वक त्यौहार मनाने, अफवाहों व झूठी खबरों पर ध्यान न देने तथा अफवाहों को फैलने से रोकने हेतु अपील की गयी । इस अवसर पर अपर जिलाधिकरी, अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी श्री हरेन्द्र कुमार व जनपद के थानो के प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष मौजूद रहे ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सुल्तानपुर में एआरटीओ ने 10 बड़े वाहन स्वामियों को बकाया टैक्स जमा न करने पर नोटिस जारी किया है। परिवहन विभाग ने पहले भी समाधान योजना चलाई थी,...10 बड़े बकायेदारों की सूची एआरटीओ ने किया जारी

राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 10 मई को।

बल्दीराय में सरकारी योजनाओं का प्रचार,लाभार्थियों को मिले प्रमाण पत्र