Hot Posts

6/recent/ticker-posts

महिला सहायता परामर्श केंद्र द्वारा तीन जोड़ो की विदाई

सुल्तानपुर पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा के निर्देशन में आज महिला सहायता परामर्श केंद्र में प्रभारी निरीक्षक सीमा सरोज ,मुख्य आरक्षी रोशन जहां ,महिला आरक्षी सीमा शर्मा , महिला आरक्षी रेनू यादव महिला आरक्षी रूपा देवी वरिष्ठ पत्रकार मारोराम पांडे ,अमर बहादुर सिंह सदस्य के अथक प्रयास से आवेदक विनय कुमार दुबे की पुत्रियां काजल दुबे एवं शिवानी दुबे निवासी मुरारचक थाना चांदा जिला सुल्तानपुर को उनके पति सर्वेश पांडेय एवं सुरेश पांडेय पुत्र राजेश पांडे निवासी रामनगर ढोलबजवा चौराहा थाना आलापुर जनपद अंबेडकर नगर एवं आवेदिका स्वाति पांडे पत्नी प्रवीण पांडे निवासी नारायणपुर थाना कोतवाली नगर जिला सुल्तानपुर को उनके पति प्रवीण पांडे पुत्र दयाशंकर पांडे निवासी शाहजीपुर पंडित का पुरवा थाना संग्रामपुर जिला अमेठी के साथ समझा बुझाकर विदाई कराई गई यह मामला काफी दिनों से विवादित चल रहा था किंतु आज सारे विवाद को भूलाकर वह अपनी पत्नी को विदा कर कर ले गए इसकी भूरी भूरी सराहना की जाती है वहीं दूसरी तरफ देखा जाए तो इससे समाज को एक नई दिशा के साथ-साथ नहीं सोच भी लोगों में जागृत हो रही है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ