बस्ती। छठे चरण के लिए बस्ती मंडल में 25 मई को मतदान होगा। इसके चलते यहां का सियासी पार बढ़ गया है। 22 मई को पॉलिटेक्निक परिसर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा है। प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए मार्ग डायवर्ट किया गया है। धरती से आसमान तक सुरक्षा की जाएगी। आसमानी इलाके को नो फ्लांइग और ड्रोन जोन घोषित किया गया है। एसपीजी ने रविवार को ही यहां डेरा डाल दिया। जिला प्रशासन व पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक का एसपीजी से सुरक्षा का खाका तैयार किया है।
एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी के मुताबिक कार्यक्रम से एक दिन पहले से ही जिले के आकाशीय क्षेत्र को नो फ्लाइंग जोन एवं नो ड्रोन जोन घोषित कर दिया जाएगा। इस दौरान आकाश में किसी भी तरह के गुब्बारे, पतंग एवं ड्रोन के उड़ाने पर पाबंदी रहेंगी। जिले की सीमा में हवाई यात्रा भी नहीं होगी। रैली के दौरान जिला और आसपास के इलाके नो फ्लाइजोन रहेंगे। कोई भी हेलिकाप्टर या हवाई जहाज जनपद के ऊपर से नहीं होकर जाएगा। सुरक्षा घेरा अभेद बनाने में तकनीक का भी इस्तेमाल किया जाएगा। जगह-जगह एआई कैमरे लगाए जाएंगे जो इंटीग्रेटेड कमांड एण्ड कंट्रोल रूम से सीधे जुड़े रहेंगे। इनसे फेस रिकग्रिशन, ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रिकग्रिशन आदि में काफी मदद मिलेगी। पीएम की सुरक्षा बंदोबस्त किया जाएगा। बताया कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा में पहला घेरा एसपीजी, दूसरा घेरा अर्धसैनिक बलों के जवानों और तीसरा घेरा पीएसी व पुलिस का होगा। पालिटेक्निक ग्राउंड में प्रधानमंत्री की सुरक्षा तीन घेरों में रहेंगी। सुरक्षा की तैयारियों को तैयारियां आरंभ कर दिया गया है। पुलिस, पीएसी, अर्धसैनिक बलों, एटीएस के कमांडो सहित दो हजार जवान सुरक्षा की कमान संभालेंगे।
0 टिप्पणियाँ