Hot Posts

6/recent/ticker-posts

तालाब व जलाशय पड़े सूखे, प्यास से व्याकुल हो रहे बेजुबान पशु-पंक्षियों

उग्र हुए सूर्य देव दिखा रहे अपना कहर, बढ़ी प्रचंड गर्मी, नहीं आ रहा नहरो में भी पानी।

सुल्तानपुर जनपद में जहाँ एक तरह गर्मी प्रचंड रूप धारण चुकी है और टेम्प्रेचर 43 के पार चला गया है। ऐसे में इंसानों, व पशु-पक्षियों को त्वचा जला देने वाली गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। इंसान तो घर के छत के नीचे अपना जीवन व्यतीत कर रहा है। परंतु कोई पशुओं का भी हाल तो पूछे जिले से गुजरने वाली सभी नहरो का पानी सूखा हुआ है। वहीं पर तालाब जलाशय में पानी एक बूंद भी नहीं है। इस भयानक गर्मी में छुट्टा आवारा जानवरों को एक घूंट पानी के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। जहां पर जानवरों को सरकार की तरफ से खेतों में चारे खाने के लिए किसी प्रकार की रोक नहीं है। लेकिन प्यास से तड़प तड़प कर मार जायेगे यदि स्थानीय प्रशासन द्वारा तत्काल कोई व्यवस्था नहीं कराई जाती है तो आवारा जानवरों को अपनी जान का संकट बड़े स्तर पर दिखाई पड़ेग। वही समाज सेवियों को भी इस पर विचार करना चाहिए। वैसे तो सुलतानपुर जिले की मौजूदा लोकप्रिय सांसद मेनका संजय गांधी को वन्य व जीव प्रेमी की उपाधि दी जाती है। उनको भी इस विषय पर विचार करना चाहिए कि नहरो व जलाशयों में तत्काल प्रभाव से पानी छोड़ा जाए। जिससे जानवरों की जान को बचाया जा सके और गर्मी से बेजुबान पशु- पंक्षियों को राहत पहुंचाया जा सके।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ