Hot Posts

6/recent/ticker-posts

शारीरिक रूप से स्वस्थ लोगों को रक्तदान अवश्य करना चाहिए – डॉक्टर आर.के मिश्रा

कादीपुर सुल्तानपुर । संत तुलसीदास स्नातकोत्तर महाविद्यालय कादीपुर में सोमवार को विद्यालय के प्रबंध तंत्र द्वारा मतदान बढ़ाने के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन दिन में 9:00 बजे से 1:00 बजे तक आयोजित किया गया। जिसमें 26 रक्तदानियों ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में डॉक्टर सुधाकर सिंह विद्यालय के प्रबंधक सौरभ त्रिपाठी प्राचार्य आर एन सिंह अभिषेक सिंह उपस्थित रहे । रक्त कोष के प्रभारी डॉक्टर आरके मिश्रा की उपस्थिति में रक्तदाताओं ने रक्तदान किया । *डॉक्टर आरके मिश्रा ने कहा कि सभी आम जनमानस को जो शारीरिक रूप से स्वस्थ हैं उन्हें रक्तदान अवश्य करना चाहिए रक्तदान से शरीर में किसी भी तरह की कमी नहीं आती है। गायत्री परिवार के जिला सामान्य डॉक्टर सुधाकर सिंह उपस्थित शिक्षकों एवं बच्चों को संबोधित करते हुए सभी बच्चे जो 18 वर्ष से ऊपर है वह रक्तदान अवश्य करें। रक्तदान करने से शरीर में ऊर्जा का संचार होता है और शरीर में किसी भी तरह की कमजोरी नहीं होती विद्यालय के प्रबंधक सौरभ त्रिपाठी ने कहा कि हमने किया रक्तदान आप करें मतदान के लिए सबको प्रेरित करने के लिए मतदाता जागरूकता शिविर के माध्यम से एक प्रयास किया जा रहा है । रक्त कोष की टीम में प्रमुख रूप से पैथोलॉजी डॉक्टर अमृता यादव विजय चौधरी लैब टेक्नीशियन अरविंद पांडे का सराहनीय योगदान रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ