10 बड़े बकायेदारों की सूची एआरटीओ ने किया जारी सुल्तानपुर, संवाददाता। बकाया टैक्स न जमा करने वाले 10 बड़े बकायेदार वाहन स्वामियों को एआरटीओ की तरफ से नोटिस जारी कर सूची सार्वजनिक कर दी गई। सूची सार्वजनिक होते ही वाहन स्वामियों में खलबली मच गई। एआरटीओ ने टैक्स जमा करने के लिए उनके घर भी नोटिस भेजा है। टैक्स जमा करने के लिए परिवहन विभाग की तरफ से कई महीने तक एक मुश्त समाधान योजना संचालित की गई, लेकिन कई वाहन स्वामी उस योजना में भी बकाया टैक्स नहीं जमा किए। अब एआरटीओ की तरफ से बड़े बकायेदार वाहन स्वामियों की सूची जारी की गई है। जिसमें शहर के जनपद के 10 बड़े बकायेदारों की तहसीलवार सूची 2.यूपी 44T 7065 मैजिक अकील अहमद पुत्र खलील अहमद निवासी 2566/4 घसियारी मंडी, विवेकनगर को० नगर सुलतानपुर 483756.00 तहसील सदर 2.यूपी 44 टी 7410 मैजिक मुकेश कुमार पुत्र प्रेमचन्द्र मिश्रा नि०डडवाकलां तहसील जयसिंहपुर, सुलतानपुर 310310.00 3.यूपी 44 टी 8034 मैजिक मकसूद पुत्र अब्दुल रहमान नि० खण्डसा अलीगंज बाजार, तहसील सदर...
सुलतानपुर 09 मई/अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा अवगत कराया गया है कि जनसामान्य को त्वरित, सस्ता, सुलभ न्याय उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कल दिनांक 10.05.2025 (दिन शनिवार) को प्रातः 10ः00 बजे से जनपद न्यायालय परिसर सुलतानपुर व जनपद के सभी वाह्य न्यायालयों, तहसील मुख्यालयों, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण, कलेक्ट्रेट एवं अन्य सभी वाह्य न्यायालयों, तहसील मुख्यालयों,, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण, कलेक्ट्रेट एवं अन्य सम्बन्धित विभागों तथा जनपद अमेठी के मुसाफिरखाना, गौरीगंज व अमेठी तहसील मुख्यालयों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने समस्त जनपद वासियों से अपील है कि आप अपने-अपने, लोक अदालत में नियत योग्य वादों को अधिक से अधिक संख्या व जरिए सुलह-समझौता निस्तारित कराकर लोक अदालत का लाभ उठायें।
सुल्तानपुर। उत्तर प्रदेश सरकार की सेवा,सुरक्षा और सुशासन की नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर बल्दीराय ब्लॉक सभागार में आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन जिला पंचायत अध्यक्ष ऊषा सिंह और विशिष्ट अतिथि एसडीएम गामिनी सिंगला ने शिरकत की।कार्यक्रम में अतिथियों ने विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए और सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष ऊषा सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रभावी रूप से लागू कर रही है,जिससे समाज के हर वर्ग को लाभ मिल सके। वहीं।एसडीएम गामिनी सिंगला ने शिक्षा,स्वास्थ्य,अल्पसंख्यक कल्याण,स्वरोजगार,महिला सशक्तिकरण सहित विभिन्न विभागों की योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी।कार्यक्रम में बल्दीराय तहसीलदार देवानंद तिवारी, नायब तहसीलदार गुलाब सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी रोजी सिंह, एडीओ पंचायत दयावंत सिंह, श्याम प्रीत, एडीओ आईएसबी शिवकुमार सहित कई अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें