अयोध्या में होली के नजदीक आते ही मिलावटी खाद्य पदार्थों की चेकिंग शुरू हो गई है। जिलाधिकारी नितीश कुमार के निर्देश पर गठित सचल दल की टीम ने लगभग 11 प्रतिष्ठानों का निरीक्षण करते हुए चार नमूने संग्रहित किए। मछली मंडी रोड स्थित प्रोपराइटर रमेश चंद्र साहू के यहां से पनीर व मावा का नमूना संग्रहित किया। इस दौरान 1170 रुपये की स्प्राइट कोल्ड ड्रिंक नष्ट कराई गई। मेसर्स नेहा ट्रेडर्स तारापुरम से 72 किलो बेसन व रायता बूंदी सीज किया गया। गोपाल एंड सन से 21750 रुपये का एक्सपायरी थम्सअप नष्ट कराया गया। टीम में अनूप सिंह, अरविंद प्रजापति, दिनेश सिंह व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।