संदेश

मार्च, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सी-विजिल एप पर शिकायत के लिए मोबाइल नंबर की जरूरत नहीं, 100 मिनट के अंदर होगी कार्रवाई

चित्र
2024 लोक सभा चुनाव के दौरान अगर कोई उम्मीदवार आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन कर रहा है तो आम नागरिक भी इसकी शिकायत कर सकते हैं। शिकायत के 100 मिनट के अंदर मामले का निवारण हो जाएग। उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने इसकी जानकारी दी। कोई प्रत्याशी आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन कर रहा है तो आम नागरिक भी इसकी शिकायत कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें सिर्फ गूगल प्ले स्टोर से सी-विजिल एप डाउनलोड करना होगा। शिकायत के 100 मिनट के भीतर निर्वाचन आयोग कार्रवाई करेगा। उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि कोई प्रत्याशी मतदाताओं को पैसा-शराब आदि बांट रहा है तो इस एप के माध्यम से आप शिकायत दर्ज कर सकते हैं। शिकायत से संबंधित फोटो वीडियो भी अपलोड कर सकते शिकायत करने के लिए नाम व मोबाइल नंबर देने की कोई बाध्यता नहीं है, लेकिन अगर शिकायतकर्ता अपना नाम व मोबाइल नंबर देता है तो वह अपनी शिकायत की निगरानी भी कर सकता है। शिकायत दर्ज होने पर संबंधित रिटर्निंग अफसर अपने नजदीक के उड़नदस्ता टीम (एफएसटी) को मौके पर भेजता है। जांच-पड़ताल के बाद अधिकारी को...

जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी की अध्यक्षता में लो0स0सा0निर्वा0-2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, सकुशल, शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु नियुक्त नोडल अधिकारी/सहायक प्रभारी अधिकारियों के साथ प्रगति समीक्षा बैठक हुई आयोजित।

चित्र
सुलतानपुर 23 मार्च/जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना की अध्यक्षता व उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) गौरव शुक्ला व अन्य नोडल अधिकारियों की उपस्थिति में लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, सकुशल, शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु नियुक्त सहायक प्रभारी अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में सौंपे गये उत्तरदायित्वों की प्रगति समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। उक्त बैठक में आदर्श आचार संहिता, सी-विजल एप/वेब व्यवस्था, निर्वाचन व्यय लेखा अनुवीक्षण प्रकोष्ठ, प्रभारी अधिकारी यात्रा भत्ता, एम.सी.एम.सी. एवं प्रेस मीडिया सेल व्यवस्था आदि विषयों पर प्रगति समीक्षा की गयी।      बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी महोदया द्वारा समस्त उप जिलाधिकारी को निर्देशित किया गया कि पुलिस क्षेत्राधिकारियों के साथ अपने-अपने क्षेत्रों का भ्रमण करें तथा आगमाी त्यौहार के दृष्टिग्त आदर्श आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित करायें। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार से आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की सूचना तत्काल मुख्य राजस्व अधिकारी को उपलब्ध कराये...

जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी की अध्यक्षता में लो0स0सा0निर्वा0-2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, सकुशल, शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु नियुक्त नोडल अधिकारी/सहायक प्रभारी अधिकारियों के साथ प्रगति समीक्षा बैठक हुई आयोजित।

चित्र
सुलतानपुर 22 मार्च/जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना की अध्यक्षता व मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक की उपस्थिति में लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, सकुशल, शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु नियुक्त नोडल अधिकारी/सहायक प्रभारी अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में सौंपे गये उत्तरदायित्वों की प्रगति समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। उक्त बैठक में मतदान/मतगणना कार्मिक, सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट, माइक्रो ऑब्जर्बर तथा लोकेटरों की नियुक्ति एवं प्रशिक्षण व्यवस्था, ईवीएम एवं वीवी पैट/सामान्य प्रशिक्षण, स्वीप व्यवस्था, पोलिंग स्टाफ वेलफेयर व्यवस्था, प्रेक्षकों/मतगणना पंडालों तथा डी.एम.सी. में कम्प्यूटर आदि की व्यवस्था, मतदाताओं को मतदान केन्द्रों पर न्यूनतम सुविधाएं सुनिश्चित करना जैसे- विद्युत, स्वच्छ पेयजल, रैम्प, पेन्टिंग, टेन्ट, शौंचालय(महिला, पुरूष) वैरीकेटिंग, बूथों की संख्या का अंकन, मॉडल बूथ, दिव्यांग मतदाताओं हेतु रैम्प, मेज, कुर्सी, मच्छरदानी/मॉसकीटो क्वाइल, स्वीप योजनान्तर्गत मतदान प्रतिशत बढ़ाये जाने हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार आदि जैसे विषयों पर ...

एक्सपायरी थम्सअप व स्प्राइट कराया गया नष्ट

अयोध्या में होली के नजदीक आते ही मिलावटी खाद्य पदार्थों की चेकिंग शुरू हो गई है। जिलाधिकारी नितीश कुमार के निर्देश पर गठित सचल दल की टीम ने लगभग 11 प्रतिष्ठानों का निरीक्षण करते हुए चार नमूने संग्रहित किए। मछली मंडी रोड स्थित प्रोपराइटर रमेश चंद्र साहू के यहां से पनीर व मावा का नमूना संग्रहित किया। इस दौरान 1170 रुपये की स्प्राइट कोल्ड ड्रिंक नष्ट कराई गई। मेसर्स नेहा ट्रेडर्स तारापुरम से 72 किलो बेसन व रायता बूंदी सीज किया गया। गोपाल एंड सन से 21750 रुपये का एक्सपायरी थम्सअप नष्ट कराया गया। टीम में अनूप सिंह, अरविंद प्रजापति, दिनेश सिंह व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तर पर गठित मीडिया सर्टिफिकेशन एण्ड मॉनीटरिंग कमेटी की बैठक हुई आयोजित।

चित्र
सुलतानपुर 15 मार्च/ लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना की अध्यक्षता में जिला स्तर पर गठित मीडिया सर्टिफिकेशन एण्ड मॉनीटरिंग कमेटी की बैठक आयोजित की गयी। उक्त बैठक में अपर जिलाधिकारी(प्रशा0)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव शुक्ला द्वारा एम.सी.एम.सी. के गठन एवं सौंपे गये उत्तरदायित्वों के बारे में सभी सदस्यगणों को अवगत कराया गया। उन्होंने प्रिन्ट/इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, सोशल मीडिया, पेड न्यूज, व्यय अनुवीक्षण, पोस्टर, बैनर, पम्पलेट हैण्डबिल, मुद्रणालय आदि विषयों पर विस्तृत प्रकाश डाला गया। उन्होंने सभी सदस्यगणों को सौंपे गये उत्तरदायित्वों के बारे में अवगत कराया। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का अनुपालन कराना सुनिश्चित करें।       जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मीडिया सर्टिफिकेशन एण्ड मॉनीटरिंग कमेटी, सोशल मीडिया के सभी सदस्यगणों को निर्देशित किया गया कि सभी अपने-अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन ईमानदारी पूर...