दुर्गा शक्ति नागपाल ने दिए साफ निर्देश
बता दें कि डीएम और एसपी ने साफ निर्देश दिए हैं कि जो भी पट्टाधारक अवैध खनन या नदी की जलधारा रोककर अवैध खनन करेगा, उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही जो भी सरकारी अधिकारी या कर्मचारी की इसमें संलिप्तता पाई जाएगी, उसके खिलाफ भी सख्त से सख्त एक्शन लिया जाएगा.
डीएम ने करवाई थी जांच
आपको बता दें कि हाल ही में 19 लाख रुपये गबन के मामले में डीएम ने ग्राम प्रधान, विकास अफसरों सहित 7 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. उसी क्रम में अवैध खनन करने वाले माफियाओं पर बांदा डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने शिकंजा कसा है. दरअसल उन्हें कई दिनों से इसको लेकर शिकायत मिल रही थी. इसके बाद डीएम ने गुप्त जांच करवाई. जांच सही मिलने पर बांदा डीएम ने पट्टेदार पर 20 लाख का जुर्माना लगाया और केस भी दर्ज करवाया. इसी के साथ राजस्व निरीक्षक, हल्का लेखपाल, चौकी इंचार्ज, एक दारोगा, दो सिपाहियों को सस्पेंड करने का भी निर्देश दे दिया.
0 टिप्पणियाँ