जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में जिला आबकारी अधिकारी एवं समस्त आबकारी निरीक्षकों की उपस्थिति में बैठक हुई आयोजित।

 सुलतानपुर 09 दिसम्बर/जनपद उन्नाव में शराब कांड के दृष्टिगत आज दिनांक 09.12.2023 को जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना एवं पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा की अध्यक्षता व जिला आबकारी अधिकारी हितेन्द्र शेखर एवं समस्त आबकारी निरीक्षकों की उपस्थिति में बैठक आयोजित की गयी। 
      उक्त बैठक में निम्न दिशा निर्देश दिये गयेः- 1. किराने की दुकानों अथवा अन्य किसी दुकान से शराब की बिक्री किसी भी दशा में न हो एवं उन पर कार्रवाई की जाए। 2.ढाबों एवं संदिग्ध स्थलों पर अवैध शराब की बिक्री के दृष्टिगत गहन तलाशी की जाए। 3.ऐसे स्थानों की तलाशी की जाए जहां पर तस्करी की मदिरा लाकर भंडारण किए जाने की संभावना हो। 4.राशन की दुकानों के कोटेदारों एवं अमीनो से संपर्क कर अवैध शराब कार्यों में लिप्त व्यक्तियों के बारे में जानकारी प्राप्त की जाए। 5.सीसीटीवी कैमरा क्रियाशील रहें। इस पर एसडीएम एवं पुलिस विभाग का सहयोग प्राप्त करते हुए नियमानुसार कार्रवाई की जाए। 6.मदिरा की दुकानों की सघन चेकिंग की जाए, किसी तरह की कोई अनियमितता पाए जाने पर नियमानुसार कड़ी कर्रवाई की जाए।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने