भगवा झंडा लेकर मुंबई से अयोध्या के लिए पैदल निकलीं शबनम शेख फोटो हो रहा वायरल

भारत में जहां हर बात पर धर्म को घसीटा जाता है तो आज इसी देश की आपको ऐसी तस्वीर दिखा रहे हैं जहां धर्म से इतर आस्था ने सारी बंदिशों को तोड़ दिया. हिजाब पहने एक लड़की हाई वे पर अपने दो साथियों के साथ चलती नज़र आती है. जो कोई भी हाईवे पर इस लड़की को चलते देखता तो ठहर जाता और सोचने लगता. वहीं कई लोग स्वागत करते. हम बात कर रहे हैं सनातनी शबनम की जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं.खुद को बताया सनातनी मुस्लिम
सिर पर हिजाब कन्धे पर जय श्री राम के झण्डे के साथ पैदल पैदल चल रही ये लड़की मुंबई से अयोध्या के लिए निकली. नासिक तक पहुंच चुकी शबनम शेख सड़क किनारे लंबी चाल से चलती दिखाई देती हैं जिनकी सुरक्षा में पुलिस का एक जवान और दो गाड़ियां लगातार शबनम के पीछे दिखती हैं. शबनम से हमने उनकी इस यात्रा के बारे में जब बात की तो उन्होंने कहा कि “राम को मानने के लिए हिन्दू होना ही काफी नहीं है. राम को सभी मानते हैं. शबनम शेख कहती है कि, ‘मैं भारतीय सनातनी मुसलमान हूं.’

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सुल्तानपुर में एआरटीओ ने 10 बड़े वाहन स्वामियों को बकाया टैक्स जमा न करने पर नोटिस जारी किया है। परिवहन विभाग ने पहले भी समाधान योजना चलाई थी,...10 बड़े बकायेदारों की सूची एआरटीओ ने किया जारी

राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 10 मई को।

बल्दीराय में सरकारी योजनाओं का प्रचार,लाभार्थियों को मिले प्रमाण पत्र