सिर पर हिजाब कन्धे पर जय श्री राम के झण्डे के साथ पैदल पैदल चल रही ये लड़की मुंबई से अयोध्या के लिए निकली. नासिक तक पहुंच चुकी शबनम शेख सड़क किनारे लंबी चाल से चलती दिखाई देती हैं जिनकी सुरक्षा में पुलिस का एक जवान और दो गाड़ियां लगातार शबनम के पीछे दिखती हैं. शबनम से हमने उनकी इस यात्रा के बारे में जब बात की तो उन्होंने कहा कि “राम को मानने के लिए हिन्दू होना ही काफी नहीं है. राम को सभी मानते हैं. शबनम शेख कहती है कि, ‘मैं भारतीय सनातनी मुसलमान हूं.’
0 टिप्पणियाँ