ठंड से लोग परेशान, नहीं है अलाव का ठोस इंतजाम

सुल्तानपुर। आज बढ़ती ठंड के साथ ही शहर की रफ्तार धीमी पड़ गई है। लोगों को दैनिक कार्य को करने में भी परेशानी झेलनी पड़ रही है। इस ठंड भरी मौसम में तापमान का पारा हर दिन गिरने के चलते लोगों का आम जीवन भी प्रभावित हो रहा है। शहर से लेकर गाँव तक की बहुत सी दुकानें भी लेटलतीफ खुली और शाम होते ही जल्द बंद भी हो जा रही है। इस ठंड के प्रकोप से बचने के लिये हर तबके के लोग ठंड से बचाव मे लगे हुए है। शहर के सभी मॉल व कपड़ों की दुकानों में भी गर्म वस्त्र खरीदने के लिये भीड़ लग रही है। दूसरी तरफ प्रशासन की उदासीनता के कारण शहर के साथ साथ गांवों में कही भी अलाव की व्यवस्था नही हो पाई है।
तहसील स्तर,ब्लॉक स्तर, नगर पालिका,नगर पंचायत तक उच्चाधिकारियों के निर्देश ताक पर है कि कब अलाव जलाने का फरमान आता है। जबकि ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन ने 29 से 30 दिसंबर तक जिले के सभी विद्यालयों को शिक्षण के लिए बंद कर दिया है। जबकि बृहस्पतिवार को सुल्तानपुर जनपद का न्यूनतम तापमान रहा। फिर भी न तो अलावा की व्यवस्था कराई गई है न असहायों के बीच कंबल व अन्य गर्म कपड़ा वितरण करने का फरमान ही जारी किया गया है। आम जन आपने स्वयं के प्रयास से किसी तरह से ठंड से आपने जीवन के बचाव कर इंतजाम कर रहे है

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने