भारत/राज्य सरकार द्वारा अधिसूचित आपदाओं से बचाव के सम्बन्ध में विशेष सचिव, उत्तर प्रदेश शासन राजस्व अनुभाग-10 द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) मनोज कुमार पाण्डेय ने अवगत कराया है कि उक्त निर्देश के क्रम में दिनांक 01.12.2023 को समिति की बैठक की गयी। उन्होंने बताया कि बैठक में लिये गये निर्णय के अनुसार जनपद के सभी ग्राम पंचायतों एवं स्कूलों में जन जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कराने के सम्बन्ध में रूपरेखा तैयार कर ली गयी है।
उन्होंने बताया कि उक्त कार्यक्रम माह दिसम्बर की 20, 21 एवं 22.12.2023 में कराये जाने हेतु शिक्षा विभाग (बेसिक शिक्षा) की ओर से 1475 अध्यापक तथा जिला विद्यालय निरीक्षक की ओर से 185 शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम में सम्मिलित होने हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्धारित तिथियों में प्रशिक्षण लिये जाने हेतु निर्णय लिया गया।
उन्होंने बताया कि उक्त तिथियों में प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभाग करने हेतु जिला पंचायतराज विभाग से सम्बन्धित 979 ग्राम प्रधानों एवं 155 सचिवों को भी उक्त प्रशिक्षण में प्रतिभाग किये जाने हेतु सम्मिलित किये जाने का निर्णय लिया गया। इसी प्रकार राजस्व विभाग से सम्बन्धित तहसील लम्भुआ के 13 राजस्व निरीक्षक एवं 51 लेखपाल तथा तहसील जयसिंहपुर के 15 राजस्व निरीक्षक एवं 53 लेखपाल को भी प्रशिक्षण दिलाये जाने का प्रस्ताव रखा गया है। इस प्रकार प्रस्तावित प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुल 2926 प्रशिक्षणार्थियों द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया जाना है।
0 टिप्पणियाँ