कमला नेहरू संस्थान के फरीदीपुर कैम्पस स्थित इंजीनियरिंग संकाय में बी. टेक. तथा पालीटेक्निक के सत्र 2023-24 में नव प्रवेशित विद्यार्थियों के लिए फ्रेशर्स पार्टी अनुगम 2023' का आयोजन किया गया | इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कमला नेहरू इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल एन्ड सोशल साइंसेज के पूर्व प्राचार्य एवं हिन्दी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो.(डा.) राधेश्याम सिंह , पूर्व उप प्राचार्य प्रो.(डा.) सुशील कुमार सिंह , संस्थान के फार्मेसी संकाय के निदेशक प्रो.(डा.) महेश प्रसाद एवं डा. इन्द्रजीत कौर रहे | कार्यक्रम का शुभारंभ सम्मानित मुख्य अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन द्वारा किया गया | तत्पश्चात संस्थान के निदेशक प्रो.(डा.) डी.एस.पुन्डीर ने अपने उद्बोधन में संस्थान के गौरवशाली इतिहास को सभी छात्र छात्राओं एवं उपस्थित अतिथियों के समक्ष रखा एवं नवागंतुक छात्र छात्राओं को सदैव अपने लक्ष्य के प्रति केन्द्रित रहने को कहा |
मुख्य अतिथि प्रो.( डा.) राधेश्याम सिंह ने अपने उद्बोधन में सभी नव प्रवेशित छात्र छात्राओं को जीवन में सदैव नकारात्मकता से दूर रहने को एवं अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए कठिन परिश्रम करने को कहा | प्रो. ( डा.) सुशील कुमार सिंह ने छात्रों को अपने आत्मबल को बढाने हेतु प्रेरित करते हुए कहा कि कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है, सकारात्मकता के साथ मेहनत जरुरी है | फार्मेसी निदेशक प्रो. ( डा.) महेश प्रसाद ने अपने उद्बोधन में छात्रों को संस्थान की तरफ से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया और कठिन परिश्रम करने हेतु प्रेरित किया |इस अवसर पर छात्र छात्राओं के द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए | कार्यक्रम के अन्त में निर्णायक मंडल के निर्णय के अनुसार डिप्लोमा के छात्र सत्यम कुमार को मिस्टर फ्रेशर तथा छात्रा शालिनी को मिस फ्रेशर तथा बी. टेक. में सिद्धार्थ पान्डेय को मिस्टर फ्रेशर तथा वर्षा प्रजापति को मिस फ्रेशर चुना गया | योगिता श्रीवास्तव तथा आयुष वशिष्ठ को सर्वश्रेष्ठ एंकर के रुप में चुना गया | कार्यक्रम के अन्त में संयोजक राघवेंद्र त्रिपाठी ने उपस्थित सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया | इस कार्यक्रम में संस्थान के एकेडमिक प्रभारी रत्नेश सिंह, रिसर्च एवं डेवलपमेंट डीन सरब प्रीत सिंह इंजीनियरिंग संकाय के सभी विभागाध्यक्ष डा. विमल गुप्ता, डा. ज्योति प्रकाश, डा. जीशान वकील, डा. रामसागर सिंह, डा. कविता श्रीवास्तव, एवं शिक्षकगण ए के सिंह, सैनुद्दीन,कौस्तुभ कुन्दन श्रीवास्तव, जय चन्द, ग्रीष्मा श्रीवास्तव, जे पी मिश्रा, मनोज भार्गव, अखंड प्रताप सिंह,राहुल शुक्ला, अनमोल सिंह, स्तुति सिंह, दिव्य प्रकाश पान्डेय,अनुराग त्रिपाठी , प्रदीप द्विवेदी, कसीम खान, आनन्द प्रताप, तथा बी. टेक. एवं पालीटेक्निक प्रथम वर्ष के सभी छात्र छात्राएं उपस्थित रहे |
इस अवसर पर संस्थान के प्रबंधक एवं शहर विधायक माननीय विनोद सिंह जी ने नव प्रवेशित विद्यार्थियों को अपना आशीर्वाद देते हुए ' अनुगम 2023' कार्यक्रम की सराहना की |
Tags:
प्रदेश न्यूज़