*हज यात्रियों को 16 मई प्रशिक्षण और टीका लगाया जाएगा*।


*खैराबाद स्थित मदरसा जामिया इस्लामिया लगेगा कैम्प*

सुल्तानपुर 15 मई 2023 को हज यात्रा पर जाने वाले आजमीने हज यात्रियों का प्रशिक्षण और टीकाकरण किया जाएगा।कैम्प का आयोजन मंगलवार 16 अप्रैल 9 बजे सुबह से किया जाएगा। जामिया इस्लामिया मदरसा के नाजिम-ए-आला मौलाना मुहम्मद उस्मान कासमी ने बताया कि खैराबाद स्थित मदरसा जामिया इस्लामिया में हज कमेटी की ओर से नामित ट्रेनर्स की टीम ने हज पर जा रहे लोगो को ट्रेनिंग देगे। हज यात्रा पर जाने वाले तमाम आजमीने हज के टीकाकरण के लिए प्रसाशन ने स्वास्थ्य विभाग की ओर से टीम गठित किया है जो 16 मई को 9 बजे से टीका करण और ड्राप पिलाया जायेगा। सभी हज यात्रा पर जाने वाले आजमीने हज यात्रियों से अपील है वक्त पर पहुँच कर टीका लगवाए। इसके पहले भी ट्रेनिग दी जा चुकी है।अल्लाह के घर काबा की जियारत तवाफ़ एहराम जैसे अहम मुद्दों को ट्रेनिग में विस्तारपूर्वक बताया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने