संदेश

फ़रवरी, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

अवैध शराब पर आबकारी विभाग की कार्यवाही 71 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद, 01 अभियुक्त गिरफ्तार

चित्र
आज दिनांक 25.02.2025 सुल्तानपुर जनपद मे जिलाधिकारी एवं उप आबकारी आयुक्त अयोध्या प्रभार के निर्देशानुसार,राजेश कुमार तिवारी जिला आबकारी अधिकारी एवं उपजिलाधिकारी सदर व क्षेत्राधिकारी सदर सुल्तानपुर के निर्देशन में ,संजय कुमार मिश्रा आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 1 सदर सुल्तानपुर ने आज दिनांक 25.02.2025 को मय स्टाफ संकेत राय प्र आ सि, अंकित शर्मा आ.सि, ओमवीर आ सि , राजीव शुक्ला आ.सि द्वारा ग्राम बेचू खा का पुरवा ,रानी की बगिया, पांचों पीरन में दबिश दी गई । मौके पर 03 अभियोग पंजीकृत करते हुए 71 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई । लगभग 150 किलो लहन बरामद की गई जिसे मौके पर नष्ट किया। 01 अभियुक्त को मौके पर गिरफ्तार किया गया ।

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत शांति/कानून व्यवस्था एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाये जाने हेतु पीस कमेटी की बैठक हुई आयोजित।

चित्र
सुलतानपुर 24 फरवरी/जिलाधिकारी कुमार हर्ष की अध्यक्षता व पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह की उपस्थित में नवीन कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी त्यौहारों- महाशिवरात्रि, होली व ईद-उल-फितर, नवरात्रि आदि के दृष्टिगत जनपद में शांति/कानून व्यवस्था एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाये जाने हेतु जनपद के धर्मगुरूओं व सम्भ्रान्त व्यक्तियों/धार्मिक प्रमुखो के साथ पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक में तहसीलवार पीस कमेटी की बैठक के बिन्दुओं एवं आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत सभी मूलभूत सुविधाएं जैसे- विद्युत, पेयजल, साफ-सफाई, यातायात, जुलूस आदि के सम्बन्ध में बिन्दुवार सभी कमेटी के प्रतिनिधियों के साथ विस्तृत चर्चा की गयी।  *1.* बैठक में जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा करते हुए सभी से आपसी भाईचारा व सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने की अपील की गई। जिलाधिकारी द्वारा सभी उपजिलाधिकारी एवं पुलिस क्षेत्राधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी अपने-अपने क्षेत्रों में सभी धार्मिक संस्थानों को चिन्हित कर सुरक्षा के दृष्टिगत समस्त उपाय एवं ड्यूटी लगा दी जाय। उन्होंने निर्देशित किया कि विभिन्न...

सुल्तानपुर/ जयसिंहपुर में आबकारी विभाग की छापेमारी: 37 लीटर कच्ची शराब बरामद, 250 किलो लहन नष्ट; 3 मामले दर्ज

चित्र
जनपद सुल्तानपुर में आबकारी विभाग ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। आबकारी आयुक्त के आदेश पर विशेष अभियान चलाया गया। जिला आबकारी अधिकारी राजेश कुमार तिवारी के निर्देशन में टीम ने कार्रवाई की। आबकारी निरीक्षक नेहा पर्यवेक्षण में नेहा श्रीवास्तव,आबकारी निरीक्षक क्षेत्र- पंचम बल्दीराय की टीम द्वारा ग्राम कलखुरा नकहा थाना गोसाईगंज में दबिश देकर लगभग 37 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया गया तथा मौके पर लगभग 250 किग्रा नष्ट किया गया एवं 03 अभियोग आबकारी की सुसंगत धाराओं में पंजीकृत किया गया। क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले ईट भट्ठों, कबाड़ की दुकान की चेकिंग की गई। ईंट भट्टों के मालिकों को इस बात के कड़े निर्देश दिए गये कि उनके यहां किसी भी प्रकार की अवैध शराब नहीं बननी चाहिए अन्यथा उनके खिलाफ भी सख्त कार्यवाही की जाएगी। टीम द्वारा लोगों से अपील की गयी कि वह किसी भी प्रकार से अवैध शराब का सेवन ना करें अन्यथा यह उनके लिए जानलेवा साबित हो सकती है। इसके अतिरिक्त देशी शराब, विदेशी मदिरा एवं बीयर की दुकानों का निरीक्षण किया गया। दुकान पर उपलब्ध स्टाक का सत्यापन करते हुये बोतलो...