यूपी पुलिस के 'इश्कजादे', आशिकी में सब कुछ लुटाने को तैयार खाकी, SP, दारोगा से सिपाही सबका एक हाल
उत्तर प्रदेश की पुलिस की रंगीन मिजाजी के किस्से इन दिनों खूब सुर्खियों छाए हुए हैं. एसपी, डिप्टी एसपी से लेकर दारोगा और कांस्टेबल तक ये पुलिसकर्मी 'इश्कजादे' बनकर अपना सबकुछ लुटाने पर आमदा है. हाल में कई ऐसे किस्से सामने आए हैं जहां इन पुलिसकर्मियों पर आशिकी का ऐसा भूत सवार हुआ कि इन्हें न अपनी खाकी वर्दी का ख्याल रहा और न ही परिवार का. बीते पांच दिनों में ऐसी-ऐसी कहानियाँ सामने आईं कि हर कोई हैरान रह गया. जिसके बाद अब खाकी के काम करने के तरीके पर भी कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. खाकी की आशिकी के किस्सों में निचले स्तर के ही नहीं बल्कि आईपीएस कैडर के अधिकारी भी शामिल हैं. उन्नाव के डिप्टी एसपी कृपाशंकर कनौजिया पर तो उनका इश्क ऐसा भारी पड़ा कि उनका डिमोशन होकर सिपाही बना दिया गया तो वहीं एसपी अंकित मित्तल और आगरा के दारोगा को सस्पेंड कर दिया गया है. इनकी प्रेम कहानियों की वजह से यूपी पुलिस इन दिनों चर्चाओं में बनी हुई हैं. आशिकी के चक्कर में हुआ डिमोशन शुरुआत उन्नाव के डिप्टी एसपी कृपाशंकर कनौजिया से करते हैं जिन...